Tuesday 5 February 2013

ज्ञान की बातें और उदाहरण









मेधावियों के भविष्य पर पानी फेर सकते हैं

मेधावियों के भविष्य पर पानी फेर सकते हैं बोगस अभ्यर्थी आवेदन पत्रों के साथ आये फोटो में उड़ी आन लाइन भर्ती की खिल्ली किसी ने फर्जी फोटो लगायी तो किसी ने बगैर फोटो के ही आवेदन किया लखनऊ (एसएनबी)। सूबे में 72825 रिक्त पदों पर होने वाली प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में बोगस आवेदक मेधावियों के भविष्य पर पानी फेर सकते हैं। आवेदक भी ऐसे कि जिन पर यकीन न हो कि वे अभ्यर्थी हैं या फिर मजाक। बाराबंकी में शिक्षक बनने के लिए फैजाबाद के आवेदक अंकित सिंह के ऑन लाइन आवेदनपत्र पर लगी फोटो कुछ और कहानी बयां कर रही है। किसी ने फर्जी फोटो लगायी तो किसी ने बगैर फोटो के ही आवेदन कर दिया है। अखिलेश यादव के नाम से आवेदन करने वाले ने फोटो की जगह हस्ताक्षर बनाया है। बाराबंकी की मेरिट में पहला स्थान पाने वाले अभ्यर्थी ने हाईस्कूल से लेकर बीएड तक सभी में शत प्रतिशत अंकों का ब्योरा दिया है। अब काउंसलिंग में ऐसे ही बोगस अभ्यर्थियों का शिक्षाधिकारियों को इंतजार रहेगा, लेकिन काउंसलिंग में सारी सीटें खाली रह जाए, तो ताजुब्ब नहीं है। बाराबंकी में काउंसलिंग सिर्फ चार फरवरी को होनी है। काउंसलिंग के लिए बुलाये गये अभ्यर्थी एफएफजी पुत्र एसडीजीएसजी, पत्र व्यवहार का पता डीएचएचएच की काउंसलिंग स्लिप भी जारी कर दी गयी है। अब उनका इंतजार होगा, न वह आएंगे न ही दूसरों को मौका मिलेगा, सीटें भरी या खाली रह गयी, यह भविष्य में छिपा है, लेकिन इन सभी ने ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया को मजाक की शक्ल जरूर दे दी है। ऐसे अभ्यर्थियों के मेरिट में आ जाने से वाकई पढ़ाई करने वाले जरूरतमंद बेरोजगारों की नौकरी पाने की आस जरूर दम तोड़ देगी। अब कथित तौर पर बलिया के निवासी व प्रशिक्षु शिक्षक के लिए चार फरवरी से काउंसलिंग का इंतजार कर रहे ओसामा बिन लादेन पुत्र बिल क्लिंटन के फार्म पर छपी तस्वीर को देखकर शर्म से आंखे बंद भले न हो तो झुक जरूर जाएंगी। 100 फीसदी विकलांग इस आवेदक ने टीईटी में 150 में 149 अंक हासिल किये हैं। आगरा में शिक्षक बनने के लिए किये गये ओसामा बिन लादेन को भी काउंसलिंग से बुलाने में परहेज नहीं किया गया है। आगरा में ही शिक्षक बनने के लिए भगवान राम ने आवेदन कर रखा है। रामजी ने पिता का नाम तो दशरथ बताया है और पता राम जन्मभूमिअयोध्या उत्तर प्रदेश है। इन फार्म की जांच करने की किसी ने भी जहमत नहीं उठायी, अन्यथा ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया का इस कदर मजाक न उड़ाया जाता है। आगरा में जारी कट आफ के पहले 57 नाम में 47 से ज्यादा बोगस आवेदक शामिल हैं जो इतने ही जरूरतमंद बेरोजगारों के हक को खत्म करने के लिए काफी हैं।
इसे इस वेबसाइट से लिया गया है